दुकान खुलते ही 30 से 32 लाख रुपए मुल्य की आभूषण चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

DNB BHARAT DESK

वीरपुर बाजार स्थित मजार कम्प्लेक्स में अवस्थित सोना चांदी की दुकान शुक्रवार को खुलते ही लगभग 10: 40 बजे में चोरों ने दुकान में रखे बैग नुमा झोला में 4 सौ ग्राम के विभिन्न आभूषणों को चोरी कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार व 112 पर मौजूद अजय कुमार मिश्र दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए।

- Sponsored Ads-

दुकान खुलते ही 30 से 32 लाख रुपए मुल्य की आभूषण चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद 2 विभिन्न सीसीटीवी कैमरे को खंगालने से पुलिस ने पाया कि उक्त दुकान में चोरी तो हुई है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। दुकान दार खिरण साह ने जांच पड़ताल कर रहे थाना अध्यक्ष संजीव कुमार को बताया कि बैग में सोना के 400 सौ ग्राम का विभिन्न जेवरात व लाॅकर का चाभी था।

दुकान खुलते ही 30 से 32 लाख रुपए मुल्य की आभूषण चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद 3घर से दुकान पर आए और दक्षिण साईड के सटर को उठा कर पश्चिम साईड के सटर को उठाने गए थे इसी क्रम में चोर दक्षिण साईड से आया और झोला लेकर फरार हो गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। कुछ सीसीटीवी कैमरे को खंगालें हैं कुछ और को खंगालने की प्रक्रिया चल रही है। अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी।

दुकान खुलते ही 30 से 32 लाख रुपए मुल्य की आभूषण चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद 4
शिवू राउत, सामाजिक कार्यकर्ता सह भाकपा नेता, चमथा 3, बछवाड़ा
दुकान खुलते ही 30 से 32 लाख रुपए मुल्य की आभूषण चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद 5
राकेश कुमार उर्फ बच्चा बाबू, मुखिया – 2, बछवाड़ा
दुकान खुलते ही 30 से 32 लाख रुपए मुल्य की आभूषण चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद 6
जगदीश राय उर्फ मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि सह नेता, कांग्रेस, दादूपुर, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा - 1, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा – 1, बछवाड़ा
दुकान खुलते ही 30 से 32 लाख रुपए मुल्य की आभूषण चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद 7
धर्मेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, बछवाड़ा, बेगूसराय
दुकान खुलते ही 30 से 32 लाख रुपए मुल्य की आभूषण चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद 8
संजय सिंह, प्रधानाचार्य, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दादूपुर, बछवाड़ा
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर
Share This Article