डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर एनएसयूआई द्वारा पटना जिला अधिकारी का पुतला दहन करके नीतिश सरकार का विरोध किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता NSUI जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा तथा संचालन हिमांशु शेखर ने किया मौके पर NSUI जिला अध्यक्ष अभिनव अंशु ने कहा 13 दिसंबर 2024 को BPSC के द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक का विरोध करने वाले छात्र पर तानाशाह डीएम (पटना) श्री चंद्रशेखर के द्वारा छात्र को थप्पड़ मार कर अपमानित किया गया
यह थप्पड़ केवल उस छात्र को नहीं बल्कि पुरे बिहार के बेरोजगार, नौजवान छात्रों के मुंह पर मारा गया है जिसके विरोध में एनएसयूआई, समस्तीपुर के द्वारा आंदोलन कर विरोध तानाशाह डीएम को बर्खास्त करने की मांग की गई। जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार में पेपर लीक की समस्या आम हो गई छात्र परीक्षा देकर परीक्षा सेंटर से घर भी नहीं पहुंचता है तबतक परीक्षा लीक की खबर आ जाती है आखिर पढ़ने वाले छात्र कब तक इस तरह बर्बाद होते रहेंगे ।
छात्र नेता बी के सुमन ने बताया कि BPSC TRE 3.0 में अनियमता के कारण रिजल्ट में जो देरी हो रही है साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में रहे धांधली को रोकने का प्रयास किया जाये नहीं आंदोलन अपने चरम पर पहुचायेंगे । मौके पर NSUI दर्जनों कार्यकर्ताओं साहिल प्रिंस, पियूष राॅय भूमिहार, अनीश कुशवाहा, विवेक विराट, अलोक कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, अमन कुमार, ध्रुव कुमार, मुनाफ, सूफियान, रिजवान, रूपेश यादव, अंकित कुमार अन्य सदस्य मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट