नालंदा: इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन ने पुलिस कार्रवाई और जाति जनगणना को लेकर सरकार पर साधा निशाना

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राकेश रौशन ने अपने पार्टी कार्यालय मलिकसराय में एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के न्यू बायपास इलाके में पुलिस टीम पर हुए हमले की निंदा की, साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल भी उठाए।विधायक रौशन ने कहा कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई निर्दोष लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिनका शराब कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है।

नालंदा: इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन ने पुलिस कार्रवाई और जाति जनगणना को लेकर सरकार पर साधा निशाना 2

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को राजनीतिक इशारों पर फंसाया गया है और पुलिस प्रशासन इसका उपयोग केवल पैसे वसूलने के उद्देश्य से कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस निर्दोषों को झूठे मामलों में फंसाएगी और प्रशासनिक दबाव में जनता को प्रताड़ित करेगी, तो स्वाभाविक रूप से जनाक्रोश फूटेगा। इसी जनाक्रोश का परिणाम हालिया पुलिस टीम पर हमला है। वही जाति जनगणना के मुद्दे पर भी विधायक रौशन ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला।

नालंदा: इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन ने पुलिस कार्रवाई और जाति जनगणना को लेकर सरकार पर साधा निशाना 3

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए जातिगत जनगणना का केवल एक चुनावी हथियार के रूप में उपयोग कर रही है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव खत्म होते ही इस मुद्दे को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को गुमराह करने के लिए एनडीए जाति जनगणना का ढिंढोरा पीट रही है, जबकि उसका असली मकसद जनहित नहीं, बल्कि चुनावी लाभ है।

Share This Article