प्रेसवार्ता का आयोजन, प्रेस वार्ता में ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबु तमीम एवं समस्तीपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आगामी 19 जुलाई 2025 को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किए जाने वाले “महा रोज़गार मेला” को लेकर आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्तीपुर ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबु तमीम एवं समस्तीपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अबु तमीम ने कहा कि यह महा रोज़गार मेला बिहार के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। देश-प्रदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ इस मेले में शामिल होंगी और मौके पर ही युवाओं का इंटरव्यू लेकर नियुक्ति दी जाएगी।
इस मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक युवाओं को अभी मिस कॉल नंबर 9868-113198 पर कॉल करना होगा। इसके अलावा, गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही, पंजीकरण फॉर्म ज़िला कांग्रेस कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है, जिसे भरकर यथाशीघ्र कार्यालय में जमा करना होगा। वही रितेश चौधरी ने कहा की “बेरोजगारी आज सबसे बड़ा मुद्दा है। युवा कांग्रेस का यह प्रयास है कि हम युवाओं को सिर्फ आश्वासन नहीं अवसर दें।
कांग्रेस सिर्फ सवाल नहीं करती, समाधान भी देती है। महा रोज़गार मेला इसका जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा बेरोज़गारी के अंधकार में यह मेला युवाओं के लिए आशा की किरण है। प्रेस वार्ता में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मो० मोहिउद्दीन, समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, अनिल कुमार कुशवाहा आदि लोग मौजूद थें।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट