17 एवं 18 सितंबर को तेजस्वी यादव के बेगूसराय आगमन पर औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने की प्रेस वार्ता
डीएनबी भारत डेस्क

चुनाव की तिथि की घोषणा होने से पूर्व ही बिहार के बेगूसराय में सियासी पारा चरम पर है। और नेताओं का अवागमन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में 17 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेगूसराय पहुंच रहे हैं जहां वह 17 तारीख को दो जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। एवं 18 तारीख को भी उनकी दो सभाएं हैं। इसको लेकर आज औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने एक प्रेस वार्ता जारी कर बड़ी संख्या में लोगों से तेजस्वी की सभा को सुनने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा की 17 एवं 18 सितंबर को तेजस्वी यादव बेगूसराय में रहेंगे एवं वह लोगों के सुख-दुख की बातों को भी सुनेंगे । प्रेस वार्ता के दौरान सांसद अभय कुशवाहा एवं नए-नए राजद की सदस्यता ग्रहण किये जदयू के पूर्व विधायक नरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ बोगो सिंह ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला है। अभय कुशवाहा ने कहा कि आज केंद्र की सरकार एवं राज्य की सरकार के द्वारा सिर्फ लोगों को दिगभ्रमित करने का काम किया जा रहा है और इसी को लेकर तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के लिए पूरे बिहार में भ्रमण कर रहे हैं ।
वही बोगो सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए कामों को देखकर जब नीतीश कुमार को अपनी जमीन सरकती हुई नजर आई तब उन्होंने वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी महिलाओं के लिए दस हजार रुपए की घोषणा की एवं अब कह रहे हैं कि चुनाव के बाद उसकी समीक्षा की जाएगी । कुल मिलाकर केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा बिहार को अनदेखा किया जा रहा है जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी।
डीएनबी भारत डेस्क