कर्पूरी ठाकुर के आदर्श आज भी प्रासंगिक, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान का संकल्प: डॉ. पी.एस. पांडेय
डीएनबी भारत डेस्क
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में भारत रत्न श्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुलपति डॉ पांडेय ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक महान नेता और समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपना जीवन समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा और उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
कुलपति डॉ पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को अपने कार्यों में शामिल करने का प्रयास करेगा और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने का उद्देश्य उनके आदर्शों को याद करना और उन्हें अपने जीवन में उतारना है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी के प्रणव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने का यह आयोजन विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो हमें उनके आदर्शों को याद दिलाता है और हमें समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ ए के सिंह, निदेशक प्रसार डॉ रत्नेश झा, डीन पीजीसीए डा मयंक राय, डीन बेसिक साइंस डा अमरेश चंद्रा डीन इंजीनियरिंग डॉ राम सुरेश वर्मा, डीन फिशरीज डॉ पी पी श्रीवास्तव समेत विभिन्न शिक्षक, वैज्ञानिक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट