राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की 117 वीं जयंती के अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिनकर के गांव बेगूसराय स्थित सिमरिया पहुंचे

DNB Bharat Desk

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 117वीं जयंती के अवसर पर आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिनकर के गांव बेगूसराय स्थित सिमरिया पहुंचे। जहां दिनकर के गांव के स्थानीय लोगों ने एवं समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

- Sponsored Ads-

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की 117 वीं जयंती के अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिनकर के गांव बेगूसराय स्थित सिमरिया पहुंचे 2सर्वप्रथम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सलामी दी गई। तत्पश्चात उन्हें मंच पर आमंत्रित किया गया जहां अंग वस्त्र से समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ,बेगूसराय सदर के विधायक कुंदन सिंह, मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की 117 वीं जयंती के अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिनकर के गांव बेगूसराय स्थित सिमरिया पहुंचे 3अपने संबोधन के दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने दिनकर के पद चिन्ह पर चलकर उनको श्रद्धांजलि देने की बात कही। वह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी दिनकर को वीर रस एवं श्रृंगार रस का कवि बताते हुए कहा कि देश की परिकल्पना को सरकार करने में दिनकर की अहम भूमिका रही है।

Share This Article