स्थानीय लोगों ने एवं समिति के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया
डीएनबी भारत डेस्क
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 117वीं जयंती के अवसर पर आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिनकर के गांव बेगूसराय स्थित सिमरिया पहुंचे। जहां दिनकर के गांव के स्थानीय लोगों ने एवं समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

सर्वप्रथम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सलामी दी गई। तत्पश्चात उन्हें मंच पर आमंत्रित किया गया जहां अंग वस्त्र से समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ,बेगूसराय सदर के विधायक कुंदन सिंह, मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अपने संबोधन के दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने दिनकर के पद चिन्ह पर चलकर उनको श्रद्धांजलि देने की बात कही। वह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी दिनकर को वीर रस एवं श्रृंगार रस का कवि बताते हुए कहा कि देश की परिकल्पना को सरकार करने में दिनकर की अहम भूमिका रही है।
डीएनबी भारत डेस्क