एनटीपीसी बरौनी में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

DNB Bharat

सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर एनटीपीसी बरौनी में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।

डीएनबी भारत डेस्क 

एनटीपीसी बरौनी में सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत मानव संसाधन विभाग द्वारा एकता दिवस के महत्व पर विचार गोष्ठी के साथ किया गया। वहीं इससे पूर्व एकता अखंडता का उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों ने शपथ लिया।

- Sponsored Ads-

एनटीपीसी बरौनी में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस 2

कार्यक्रम का संचालन एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख रमाकांत पांडा द्वारा किया गया। साथ ही एकता की भावना को बढ़ावा देने हेतु, एक वॉकथॉन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण अनिल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक अनुरक्षण सुरजीत घोष, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सरोज कुमार,दिनकर शर्मा ,पुनिता तिर्की सहित एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, टाउनशिप के निवासियों, कर्मचारियों और सीआईएसएफ कर्मियों की भागीदारी रही।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर 

Share This Article