डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा में जम्मू कश्मीर के अनंत नाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरता पूर्ण आतंकी हमले के विरोध में ऐतिहासिक लोहिया मैदान में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता रेलवे लोहिया मैदान में जमा होकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया.कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सहवाज सरीफ,पाक नेता प्रतिपक्ष विलाबल जरदारी भुट्टो एवं पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का पुतला हाथों में लेकर पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाते हुए रेलवे लोहिया मैदान से निकलकर बछ्वाड़ा बाजार स्थित महावीर चौक चौराहे पर पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

इस दौरान लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष नलिनी रंजन ने कहा कि पाक पोषित आतंकवादियों कि तरफ से जो हमारे मासूम निहत्थे सैलानियों पर गोली चलाकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया है इसकी हम पूरी तरह से नींदा करते हैं. भारत सरकार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी.पहलगाम आतंकी हमला आतंकवादियों के समूल नष्ट होने कि बौखलाहट का एक गन्दा नमूना है. बहुत जल्द पूर्व कि भांति इस बार भी भारत सरकार पाकिस्तान को उसी कि भाषा में जवाव देगी.युवा जदयू के प्रदेश महासिचव विवेक पटेल ने कहा कि देश के दुश्मनों ने एक वार फिर अपनी गन्दी नजर भारत मां कि तरफ उठाया है. केंद्र कि एनडीए सरकार की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतयेक निर्णय के साथ सम्पूर्ण देश कि जनता मजबूती व मुस्तैदी के साथ खड़ा है.
पाकिस्तान को बहुत जल्द करारा जवाव दिया जायेगा. वही जदयू नेता सह पंचायत समिति सदस्य सिकंदर कुमार ने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश के भूभाग पर अवैध तरीके से कब्जा कर आतंक कि फैक्टरी संचालित कर रहा है. अब समय आ गया है पाक अधिकृत कश्मीर को भी वापस लिया जायेगा और आतंकियों को उनके आका के पास भेजा दिया जायेगा.भाजपा के नवनीत रंजन ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछ कर निर्दोष एवं निहत्थे शैलानियों पर कायराने और बर्वरता पूर्ण निर्मम हत्या की है इसका कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मौके पर गोपाल महतो,शंकर सर्राफ,अभिनाश कुमार श्याम,गौरभ कुमार गरीव,दिनेश महतो,कमलेश कुमार झप्पु,संजीव पासवान,सुमंत पासवान समेत आदि लोग मौजूद थे.
बेगूसराय बछ्वाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट