एनडीए कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, प्रतिपक्ष के नेता समेत सेना प्रमुख का पुतला दहन किया

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा में जम्मू कश्मीर के अनंत नाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरता पूर्ण आतंकी हमले के विरोध में ऐतिहासिक लोहिया मैदान में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता रेलवे लोहिया मैदान में जमा होकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया.कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सहवाज सरीफ,पाक नेता प्रतिपक्ष विलाबल जरदारी भुट्टो एवं पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का पुतला हाथों में लेकर पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाते हुए रेलवे लोहिया मैदान से निकलकर बछ्वाड़ा बाजार स्थित महावीर चौक चौराहे पर पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

- Sponsored Ads-

एनडीए कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, प्रतिपक्ष के नेता समेत सेना प्रमुख का पुतला दहन किया 2इस दौरान लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष नलिनी रंजन ने कहा कि पाक पोषित आतंकवादियों कि तरफ से जो हमारे मासूम निहत्थे सैलानियों पर गोली चलाकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया है इसकी हम पूरी तरह से नींदा करते हैं. भारत सरकार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी.पहलगाम आतंकी हमला आतंकवादियों के समूल नष्ट होने कि बौखलाहट का एक गन्दा नमूना है. बहुत जल्द पूर्व कि भांति इस बार भी भारत सरकार पाकिस्तान को उसी कि भाषा में जवाव देगी.युवा जदयू के प्रदेश महासिचव विवेक पटेल ने कहा कि देश के दुश्मनों ने एक वार फिर अपनी गन्दी नजर भारत मां कि तरफ उठाया है. केंद्र कि एनडीए सरकार की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतयेक निर्णय के साथ सम्पूर्ण देश कि जनता मजबूती व मुस्तैदी के साथ खड़ा है.

एनडीए कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, प्रतिपक्ष के नेता समेत सेना प्रमुख का पुतला दहन किया 3पाकिस्तान को बहुत जल्द करारा जवाव दिया जायेगा. वही जदयू नेता सह पंचायत समिति सदस्य सिकंदर कुमार ने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश के भूभाग पर अवैध तरीके से कब्जा कर आतंक कि फैक्टरी संचालित कर रहा है. अब समय आ गया है पाक अधिकृत कश्मीर को भी वापस लिया जायेगा और आतंकियों को उनके आका के पास भेजा दिया जायेगा.भाजपा के नवनीत रंजन ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछ कर निर्दोष एवं निहत्थे शैलानियों पर कायराने और बर्वरता पूर्ण निर्मम हत्या की है इसका कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मौके पर गोपाल महतो,शंकर सर्राफ,अभिनाश कुमार श्याम,गौरभ कुमार गरीव,दिनेश महतो,कमलेश कुमार झप्पु,संजीव पासवान,सुमंत पासवान समेत आदि लोग मौजूद थे.

Share This Article