के के पाठक के फरमान से शिक्षकों में उबाल,भगोङे शिक्षक खो रहे हैं मानसिक संतुलन

DNB Bharat Desk

 

विद्यालय अनुश्रवण के दौरान बीआरपी के साथ फिर बदसलूकी

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा लगातार विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराए जाने के फरमान से शिक्षकों में उबाल दिख रहा है। लगातार हो रहे निरीक्षण से कुछ भगोङे शिक्षक मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वह अपनी मर्यादा की दहलीज लांघ कर अनाप-शनाप बोलने तथा जांचकर्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

- Sponsored Ads-

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेतराही उत्तर टोल के शिक्षक संजीव कुमार द्वारा विद्यालय जांच के दौरान एक बीआरपी के साथ अमर्यादित व्यवहार का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अगले दिन उसी विद्यालय की एक शिक्षिका कल्याणी कुमारी ने दूसरी बीआरपी नीलम झा के साथ अमर्यादित व्यवहार किया।

के के पाठक के फरमान से शिक्षकों में उबाल,भगोङे शिक्षक खो रहे हैं मानसिक संतुलन 2इस संबंध मेंं बीआरपी नीलम झा द्वारा बीईओ को दिये गए आवेदन के अनुसार दो सितम्बर को विद्यालय जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय तेतराही उत्तर टोल की पंचायत शिक्षिका कल्याणी कुमारी ने एचएम के समक्ष अमर्यादित व्यवहार करते हुए अपशब्द का प्रयोग किया है। उन्होंने विद्यालय के वैसे शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article