भाजपा जिलाध्यक्ष का बार बाला के साथ अश्लील हरकत करने के वायरल वीडियो पर भाजपा बटी दो गुटों में
डीएनबी भारत डेस्क

बार बालाओं के ठुमके लगाने पर बट गया कैमूर भाजपा दो खेमा में ,भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय का अश्लील डांस का आनन्द लेते और हरकत करते वीडियो हुआ था वायरल आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय का फूंका पुतला जमकर किया नारेबाजी।बता दे कि शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष बार बालाओं के अश्लील डांस और गाने पर पैसे देते और अश्लील हरकत करते नजर आये जिसको लेकर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके विरोध में सड़क पर प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया।कार्यकर्ताओं का कहना था कि कैमूर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय कॉंग्रेस पार्टी से भाजपा में आये है इस लिए उनकी मानसिकता कॉंग्रेस वाली है इस लिए ऐसी हरकत कर रहे है।
नर्तकी के साथ अश्लील हरकरत करने का वीडियो वायरल हुआ था जिससे हम कार्यकर्ता जब गांव में भाजपा के जनसपंर्क कर रहे है तो गाँव की महिलाएं बाते पूछ रही है हमलोगों को शर्मिदगी महसूस हो रहा है।इस लिए हमलोग चाहते है कि भाजपा के शिर्ष अधिकारी इनको तत्काल जिला अध्यक्ष पद से हटा दे।
कैमूर भभुआ संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट