नालंदा में पीके का बयान:- ग्यारह मई से नालंदा के कल्याण बीघा से शुरू होगा जन सुराज का हस्ताक्षर अभियान

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज पहली बार नालंदा पहुँचे।  इस दौरान उन्होंने बिहार में नीतीश सरकार को जमकर घेरते हुए कहा की वे मानसिक और शारीरिक रूप से अब सरकार चलाने की स्तिथि में नहीं है। उनके इर्द गिर्द रहने वाले अधिकारी और सहयोगी लूट मचाये हुए है.  उन्होंने कहा की सरकार की योजना का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा है।

नालंदा में पीके का बयान:- ग्यारह मई से नालंदा के कल्याण बीघा से शुरू होगा जन सुराज का हस्ताक्षर अभियान 2बिना घुस दिए किसी का काम नहीं हो रहा है। उन्होंने ने कहा तीन मुद्दे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गाँव कल्याण बिगहा में 11 मई को जायेंगे और देखेंगे की उनके गाँव में सरकार की योजना का लाभ मिला है। इस दौरन उन्होंने कहा की अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी का टिकट पैसे देकर हुआ था, यह पुरे बिहार में चर्चा है।

नालंदा में पीके का बयान:- ग्यारह मई से नालंदा के कल्याण बीघा से शुरू होगा जन सुराज का हस्ताक्षर अभियान 3वही मंत्री अशोक चौधरी के मानहानि के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आज तक वह किसी से नहीं डरे नहीं है क्योंकि प्रशांत किशोर न ही बालू माफिया और न ही शराब माफिया। बिना किसी सुरक्षा के डंके की चोट पर पूरे बिहार में घूम रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में यह बात सरेआम चर्चा का विषय है कि मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री  को अपने पैसे देकर टिकट लिए।

Share This Article