भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान का आरोप- कांग्रेस ने नव सामंती मानसिकता का दिया परिचय, दलित-पिछड़ी जाति का नेतृत्व नहीं है स्वीकार्य

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा-भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस आज भी नव सामंती मानसिकता से ग्रसित है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व को दलित और पिछड़ी जातियों का नेतृत्व स्वीकार्य नहीं है, यही कारण है कि बार-बार ऐसे नेताओं को दरकिनार किया जाता रहा है। गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी का समर्थन नहीं किया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान का आरोप- कांग्रेस ने नव सामंती मानसिकता का दिया परिचय, दलित-पिछड़ी जाति का नेतृत्व नहीं है स्वीकार्य 2यह कांग्रेस की उसी मानसिकता को दर्शाता है जिसमें पिछड़े और दलित समाज के नेतृत्व को नकारा जाता रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी कांग्रेस ने कई बड़े दलित और पिछड़े नेताओं का अपमान किया था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम, जिन्होंने भारतीय राजनीति में अपनी गहरी छाप छोड़ी और स्वतंत्रता संग्राम से लेकर केंद्र की राजनीति तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्हें भी कांग्रेस पार्टी ने कभी उचित सम्मान नहीं दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान का आरोप- कांग्रेस ने नव सामंती मानसिकता का दिया परिचय, दलित-पिछड़ी जाति का नेतृत्व नहीं है स्वीकार्य 3यही नहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय सिताराम केसरी, जो पिछड़े वर्ग से आते थे, उनके साथ भी कांग्रेस ने अपमानजनक व्यवहार किया और उन्हें बीच कार्यकाल में ही अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की यह कार्यशैली बताती है कि आज भी उनकी सोच नव सामंती और परिवारवादी है। कांग्रेस केवल अपने परिवार और विशेष वर्ग के नेताओं को आगे बढ़ाने का काम करती है, जबकि समाज के दबे-कुचले वर्गों के नेता हमेशा उपेक्षित रहते हैं।

गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि भाजपा हमेशा से दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

Share This Article