बेगूसराय में ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में जाम की समस्या से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब जिला प्रशासन भी कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज बेगूसराय ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अवैध रूप से सड़कों पर दुकान बनाकर चला रहा था। उसको बुलडोजर के माध्यम से तोड़कर हटा दिया गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान 2आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से बुलडोजर के द्वारा अवैध तरीके से जो दुकान चला रहे हैं उसको हटाया जा रहा है। इस दौरान सड़कों पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था।इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार ने बताया है कि एनएच 31 पर ओवर ब्रिज काम चल रहा है। उसे ओवर ब्रिज बनाने में जाम की समस्या उत्पन्न हो रहा था। इसी को देखते हुए आज जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। 

बेगूसराय में ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान 3उन्होंने बताया है कि बेगूसराय में जाम की समस्या बनी रहती थी इसी को देखते हुए आज एनएच 31 किनारे दुकान जो बनाकर रखे थे। उस जाम की समस्या उत्पन्न होती थी।  जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें कई दुकान को सड़क किनारे से हटाया गया।

Share This Article