डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में जाम की समस्या से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब जिला प्रशासन भी कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज बेगूसराय ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अवैध रूप से सड़कों पर दुकान बनाकर चला रहा था। उसको बुलडोजर के माध्यम से तोड़कर हटा दिया गया।

आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से बुलडोजर के द्वारा अवैध तरीके से जो दुकान चला रहे हैं उसको हटाया जा रहा है। इस दौरान सड़कों पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था।इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार ने बताया है कि एनएच 31 पर ओवर ब्रिज काम चल रहा है। उसे ओवर ब्रिज बनाने में जाम की समस्या उत्पन्न हो रहा था। इसी को देखते हुए आज जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया है कि बेगूसराय में जाम की समस्या बनी रहती थी इसी को देखते हुए आज एनएच 31 किनारे दुकान जो बनाकर रखे थे। उस जाम की समस्या उत्पन्न होती थी। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें कई दुकान को सड़क किनारे से हटाया गया।
डीएनबी भारत डेस्क