घटना चकिया थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र बिहट वार्ड 35 की है
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में पछुआ हवा शुरू होते ही एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। भीषण आग लगी में लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। जिसमें लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना चकिया थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र बिहट वार्ड 35 की है ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से सर्वप्रथम एक घर में आग लगी और देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया तथा आसपास के कई घर जलकर राख हो गए। तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह आग अपना रौद्र रूप धारण कर चुकी है तथा स्थानीय लोगों के द्वारा उस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
काफी मशक्कत के बाद भी जब स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया तब दमकल की कई गाड़ियों के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस आग लगी की घटना में कई घरों के साथ-साथ गाड़ियां भी जलकर राख हो गई है।
डीएनबी भारत डेस्क