डीएनबी भारत डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बिहार शरीफ शहर में आक्रोश मार्च निकाला। इस विरोध मार्च में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मोमबत्तियाँ लिए “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “कायर पाकिस्तान होश में आओ” जैसे नारे लगाए। कैंडल मार्च के दौरान बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की। पाकिस्तान और देश में छुपे हुए गद्दारों को भी सर कलम करने की जरूरत है।
वहीं भाजपा के जिला महामंत्री अविनाश मुखिया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। जिस तरह से निर्दोष नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बनाना कायराना हरकत है और इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
डीएनबी भारत डेस्क