पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद हटाया गया जाम, बिंद थाना क्षेत्र की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
बिन्द थाना क्षेत्र के कुंभरी पुल के समीप शनिवार को ग्रामीणों ने बिजली और पानी की किल्लत से परेशान होकर बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से वह बिना बिजली और पानी के रहने को मजबूर है। गर्मी की वजह से ग्रामीणों को रतजग्गा करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के द्वारा बिहटा-सरमेरा टू-लेंन पर प्रदर्शन किए जाने के कारण सड़क के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

करीब आधे घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग मजबूर होकर सड़क जाम करने पहुंचे हैं। अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर कई बार गुहार लगाया जा चुका है। लेकिन कोई ठोस पहल इसके लिए नहीं की जा रही है।
वहीं इस मामले में बिन्द थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया गया एवं आवागमन को फिर से सुचारु किया गया। ग्रामीणों की समस्या बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दी गई है।
डीएनबी भारत डेस्क