समस्तीपुर: एक ही थाने में कई साल से जमे पुलिसकर्मियों को बदले जाने की है संभावना, विभाग में हलचल तेज

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी चल रही है। जिले के विभिन्न थानों में दो वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों को जल्द ही स्थानांतरित किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसपी के निर्देश पर इसकी सूची तैयार की जा रही है और अगले सप्ताह के भीतर इस संबंध में आदेश जारी हो सकता है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसपी ने ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है,

- Sponsored Ads-

जो दो या दो वर्ष से अधिक समय से एक ही थाने में कार्यरत हैं। सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसके पूरा होते ही तबादला आदेश जारी किया जाएगा। इस बदलाव की जद में केवल सामान्य पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि कई थानों के थानाध्यक्ष भी आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ थानों के थानाध्यक्षों के परिवर्तन की भी प्रबल संभावना है। थानाध्यक्षों के तबादले से न केवल थानों की कार्यशैली में बदलाव आएगा,

समस्तीपुर: एक ही थाने में कई साल से जमे पुलिसकर्मियों को बदले जाने की है संभावना, विभाग में हलचल तेज 2बल्कि पुलिसिंग की गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात कर्मियों को स्थानांतरित करने का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है। बता दें कि इसकी जानकारी मिलते ही विभाग के अंदर हलचल तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें एसपी कार्यालय से जारी होने वाले आधिकारिक आदेश पर टिकी हुई हैं।

Share This Article