विकास राशि वितरण को लेकर कार्यालय कक्ष में दो जिला परिषद सदस्य का हुआ भिड़ंत, पीड़ित ने डीएम, एसपी व डीडीसी से की शिकायत

DNB Bharat Desk

बेगूसराय-जिनके ऊपर विकसित समाज की जिम्मेवारी हो अगर वही गुंडागर्दी पर उतर आए तो सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि हम कहां जा रहे हैं और इस समाज में कितना बदलाव आएगा। बेगूसराय के निचले सदन जिला परिषद परिसर की जहां अध्यक्ष कक्ष में ही दो जिला परिषद सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो जाती है और इसी का फायदा उठाकर एक महिला जिला परिषद सदस्य के पति जिला परिषद सदस्य के मुंह पर मुक्का जर देते हैं ।

- Sponsored Ads-

विकास राशि वितरण को लेकर कार्यालय कक्ष में दो जिला परिषद सदस्य का हुआ भिड़ंत, पीड़ित ने डीएम, एसपी व डीडीसी  से की शिकायत 2हालांकि इस हो हंगामा के बाद जिले के वरीय पदाधिकारी को इस बात से अवगत कराया गया है तथा अनुशासनहीनता तथा अपराधिक घटना के लिए कार्रवाई की मांग की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद सदस्य अमित देव एवं जिला परिषद सदस्य झूना सिंह के बीच समान ढंग से विकास योजनाओं को बंटवारे को लेकर कुछ बहस होती है । हालांकि वहां पर मौजूद अन्य सदस्यों ने बताया कि इस बात के लिए सुलह कर ली गई थी एवं सभी क्षेत्रों में बराबर की विकास राशि वितरित करने की बात अध्यक्ष के समक्ष सर्वसम्मति से पास की गई थी। लेकिन इसी बीच एक अन्य जिला परिषद सदस्य डिंपल कुमारी के पति एटिन सिंह पहुंचते हैं और जिला परिषद सदस्य अमित देव पर दे दनादन घुसा बरसाने लगते हैं।

विकास राशि वितरण को लेकर कार्यालय कक्ष में दो जिला परिषद सदस्य का हुआ भिड़ंत, पीड़ित ने डीएम, एसपी व डीडीसी  से की शिकायत 3अमित देव ने आरोप लगाया है कि इसके पूर्व भी एटिन सिंह के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी । उनके अनुसार एटिन सिंह एससी एसटी एवं दलित ओबीसी समाज के सदस्यों पर हावी होना चाहते हैं एवं दूसरे क्षेत्र के भी विकास की राशि अपने क्षेत्र में लाने का प्रयास करते हैं तथा दूसरे सदस्यों की बात को दबाने का हर वक्त प्रयास करते हैं । इसी बात का विरोध अमित देव लगातार करते रहे हैं और इसी वजह से अमित देव हर वक्त एटिन सिंह के निशाने पर रहे हैं।

विकास राशि वितरण को लेकर कार्यालय कक्ष में दो जिला परिषद सदस्य का हुआ भिड़ंत, पीड़ित ने डीएम, एसपी व डीडीसी  से की शिकायत 4अमित देव ने बताया कि पूर्व में भी उनके हत्या की साजिश रची गई थी। फिलहाल अमित देव के द्वारा बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी मनीष सहित डीडीसी को इस घटना से अवगत कराया गया है। जिला परिषद अध्यक्ष ने भी उचित कार्रवाई की मांग की है ।

Share This Article