समस्तीपुर: मोतिहारी से भाग कर घूमने निकला 8 साल का बच्चा भटककर पहुंचा समस्तीपुर, RPF ने बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन किया सुपुर्द

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर: मोतिहारी से भाग कर घूमने निकला 8 साल का बच्चा भटककर पहुंचा समस्तीपुर रेलवे स्टेशन; कमला गंगा एक्स्प्रेस से डरे-सहमे उतरते देख RPF उप निरीक्षक पी.के. चौधरी और आरक्षी दीप कुमार द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना घर पूर्वी चम्पारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला बताया। उसने अपना और अपने पिता का भी नाम बताया। इसके बाद RPF ने बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर को सुपुर्द कर दिया है।

- Sponsored Ads-

रेल पुलिस के अनुसार 18.04.2025  को  उप निरीक्षक पी के चैधरी तथा आरक्षी दीप कुमार दोनों रेसुब पोस्ट समस्तीपुर अपने गश्त के क्रम में एक लड़का को गाड़ी सं 13022 मिथिला एक्सप्रेस के समस्तीपुर आगमन पर समान्य कोच से उतरते पाया जो डरा सहमा लग रहा था जिससे पूछने पर अपना नाम अंश कुमार उम्र 08 वर्ष करीब पे नन्द किशेार सहनी साकिन चंद्रहैया जीवधारा के पास थाना पिपरा जिला पूर्वी चंपारण बताया तथा अपना अन्य कोई पता नहीं बताया जो घर मोतीहारी स्टेशन से  भाग कर घुमने  जाना बताया तथा भटक जाना बताया । वाद आरपीएफ पोस्ट

समस्तीपुर: मोतिहारी से भाग कर घूमने निकला 8 साल का बच्चा भटककर पहुंचा समस्तीपुर, RPF ने बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन किया सुपुर्द 2समस्तीपुर पर लाया गया है, जिसे रोजनाचा लेखिक संजय कुमार  के देखरेख में पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया।सकी सूचना श्री शंकर मल्लिक कोर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन समस्तीपुर को दिया ।  सूचना उपरांत  पर्यवेक्षक चाईल्ड हेल्प लाईन समस्तीपुर के श्री मुन्ना कुमार एवं कुन्दन कुमार दोनों पर्यवेक्षक चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर आए एवं उक्त बच्चे को वास्ते अग्रिम कार्यवाही श्री मुन्ना कुमार पर्यवेक्षक चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर को सुपूर्द किया गया ।

Share This Article