डॉ सिबा प्रसाद मोहंती, एमडी-एचयूआरएल, फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया एफएआई के चुने गए सह-अध्यक्ष

DNB Bharat Desk

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ,एचयूआरएल को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि एचयूआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ सिबा प्रसाद मोहंती को फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया एफएआई का सह-अध्यक्ष चुना गया है।यह प्रतिष्ठित नियुक्ति उर्वरक क्षेत्र में सत्तत कृषि और नवाचार को बढ़ावा देने में डॉ मोहंती के निरंतर नेतृत्व को दर्शाती है।

- Sponsored Ads-

डॉ सिबा प्रसाद मोहंती, एमडी-एचयूआरएल, फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया एफएआई के चुने गए सह-अध्यक्ष 2इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनका चुनाव उद्योग के भीतर गहन सहयोग और रणनीतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सह-अध्यक्ष के रूप में डॉ मोहंती देश के लिए संतुलित उर्वरक उपयोग, नीति वकालत और खाद्य सुरक्षा के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एफएआई सदस्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेंगे।

Share This Article