सनकी आशिक ने प्रेमिका और उसकी मां की गोली मारकर किया हत्या

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां सिलाव थाना क्षेत्र इलाके के सिंह कॉलोनी में सनकी आशिक ने तीन लोगों को गोली मार दी।इस प्रेमिका की माँ और प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनीष कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है। दरअसल पुरा घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि प्रेमी मनीष कुमार और पूनम कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूनम कुमारी की शादी 28 अप्रैल को होने वाली थी।

सनकी आशिक ने प्रेमिका और उसकी मां की गोली मारकर किया हत्या 2

इसी से नाराज प्रेमी मनीष कुमार ने खतरनाक कदम उठाते हुए बुधवार की देर शाम प्रेमिका के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की इस दौरान प्रेमी मनीष ने पहले प्रेमिका की मां पुटूस देवी को गोली मारी फिर प्रेमिका पूनम कुमारी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। फिर प्रेमी मनीष ने खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसे गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारत सोनी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले छानबीन में जुट गए है।

सनकी आशिक ने प्रेमिका और उसकी मां की गोली मारकर किया हत्या 3

उन्होंने बताया कि प्रेमी के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। फिलहाल एफएसएल की टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है।अचानक प्रेमी के द्वारा प्रेम प्रसंग में उठाया गया यह खतरनाक कदम पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वही सनकी प्रेमी को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Share This Article