लिफ्ट देने के बहाने महिला को कार में बैठाकर सुनसान इलाके में किया लूटपाट, सोने की चेन मंगलसूत्र कान की बाली समेत सारा सामान लेकर हुआ फरार

DNB Bharat Desk

 

नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भदवा गांव के पास की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा में दिनदहाड़े दिन के उजाले में एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने तीन बदमाशों ने गाड़ी में बिठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोहसराय हाल्ट के पास की बताई जाती है। दरअसल महिला ट्रेन से सोहसराय हाल्ट पर इतासंग जाने के लिए रुकी थी।

- Sponsored Ads-

लिफ्ट देने के बहाने महिला को कार में बैठाकर सुनसान इलाके में किया लूटपाट, सोने की चेन मंगलसूत्र कान की बाली समेत सारा सामान लेकर हुआ फरार 2ट्रेन से उतरने के साथ ही अज्ञात कार पर सवार तीन बदमाश महिला को अपने झांसी में लेकर इतासंग ले जाने के बहाने कर में लिफ्ट दी। इतासंग के पहले भदवा गांव के पास सुनसान इलाके में ले जाकर महिला के साथ मारपीट की और उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

लिफ्ट देने के बहाने महिला को कार में बैठाकर सुनसान इलाके में किया लूटपाट, सोने की चेन मंगलसूत्र कान की बाली समेत सारा सामान लेकर हुआ फरार 3महिला के द्वारा शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग गए। हालाकि गस्ती के दौरान जैसे ही घटना की जानकारी रहुई थाना पुलिस को लगी रहुई थाना के द्वारा खदेड़कर बदमाश को पकड़ना चाहा लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article