मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने व्यवसाई से हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूटे, विरोध करने पर व्यवसाई के साथ की मारपीट

DNB Bharat Desk

 

हरनौत थाना क्षेत्र गंगटा पुल के पास की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा में बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसाई के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। मामला हरनौत थाना क्षेत्र के गंगटा पुल के समीप की है।वही पुलिस लूटपाट की घटना से इनकार कर रही है और क्रिकेट के विवाद में मारपीट की बात कह रही है।

- Sponsored Ads-

मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने व्यवसाई से हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूटे, विरोध करने पर व्यवसाई के साथ की मारपीट 2घटना के संबंध में पीड़ित के भाई मुकेश राम ने बताया कि श्रवण कुमार रविवार की देर शाम बिहार शरीफ के दीपनगर से 2 लाख नगद लेकर घर लौट रहा था। रहुई से जैसे ही वह हरनौत की ओर मुड़ा जहां से दो मोटरसाइकिल साइकिल पर सवार चार लोगों ने उसका पीछा किया और मुबारकपुर के पास आकर मोटरसाइकिल को रुकवा लिया।

मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने व्यवसाई से हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूटे, विरोध करने पर व्यवसाई के साथ की मारपीट 3इसके बाद पिस्टल का भय दिखाकर उससे लूटपाट की विरोध करने पर साथ मारपीट शुरू कर दी। गंगटा खंधा में कुछ लोग फसल पटवन का काम कर रहे थे। वहां से जब कुछ लोग दौड़े तो बदमाशों को वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद घटना की जानकारी उन लोगों को मिली।घटना की जानकारी होने के  बाद ग्रामीण ने थाने का घेराव करने पहुंचे। इसी बीच डीएसपी सदर-2 भी वहां पहुंचे। जहां उन्होंने दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article