बेगूसराय पुलिस ने दो देशी कट्टा व 29 कारतूस, 88 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को दो देसी कट्टा और 29 राउंड जिंदा कारतूस के साथ 88 कार्टून बिदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैँ। पुलिस की यह कार्रवाई नावकोठी थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव मे की गई है।। इस मामले मे एक हाइवा गाड़ी भी जप्त की गई हैँ। इस मामले मे पुलिस ने बिजय रजक को गिरफ्तार किया है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय पुलिस ने दो देशी कट्टा व 29 कारतूस, 88 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार 2बताया जाता है की पुलिस को  गुप्त सुचना मिली थी की बिजय रजक नामक व्यक्ति शराब की बड़ी खेप और और हथियार से लैस हैं।  गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गोसाई गावं जहां मे छापेमारी की गई। जिसके बाद पुलिस ने दो देशी हथियार 29 जिंदा कारतूस, 88 पेटी विदेशी शराब के साथ धर दबोचा मौके पर पुलिस ने एक हाइवा गाड़ी भी जप्त किया।

बेगूसराय पुलिस ने दो देशी कट्टा व 29 कारतूस, 88 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार 3 मामले मे बेगूसराय के एसपी नमनीष ने बताया की यह कारवाई गुप्त सुचना के आधार पर की गई हैँ। पकडे गए अपराधी बिजय रजक का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा हैँ। उसके ऊपर नावकोठी थाना क्षेत्र मे पूर्व मे भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हैँ। पुरे मामले मे पुलिस की कारवाई आगे जारी हैँ।

Share This Article