डीएनबी भारत डेस्क
सड़क हादसा में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 5 निवासी विष्णुदेव दास के पुत्र 40 वर्षीय पुत्र रंजीत दास के रूप में की गई है। जबकि इस हादसा में गम्भीर रूप से घायल युवक की पहचान इसी गांव के रजनीश कुमार वर्मा उर्फ बैद्यनाथ महतो के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई। यह सड़क हादसा बेगूसराय-रोसड़ा SH-55 मुख्य पथ पर खोदावंदपुर सीमान चौक के समीप बीती देर रात्रि में हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले रंजीत कुमार अपने साथी मजदूर दीपक के साथ बाइक से अपने घर से चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर शिवमन्दिर पर जा रहे थे। रास्ते में खोदावंदपुर सीमान चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम अज्ञात चार चक्का वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटनाकारित अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी समेत भाग निकला।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जख्मी रंजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी दूसरे युवक दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगुसराय रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी दीपक को बेगुसराय सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट