परिजनों में मचा कोहराम, मौत से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, मामला नगर थाना क्षेत्र के सुकून टोला की है
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे अपराधियों ने एक युवक को पीट-पीट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। वही हत्या में शामील एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से युवक को छुड़ाकर ले जा रहा था तभी उग्र ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से भीड़ से आरोपी युवक को पुलिस छुड़ाकर ले जा रहा है और भी पुलिस के पीछे दौड़ रही है। किसी तरह जान बचाकर पुलिस उसे जगह से भाग। वहीं स्थानीय लोगों ने एक पुलिस को भी घेर लिया और उसके साथ भी मारपीट करने लगा। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के सुकून टोला की है। मृतक की की पहचान सुकून टोला के रहने वाले प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि आज प्रवीण कुमार को तीन चार दोस्त घर से बुलाकर ले गया। पहले शराब पिलाया। शराब पिलाने के बाद उसे बेहरमी से लाठी डांटे से पीट-पीट कर हत्या कर दिया।
हत्या की खबर लगते ही परिजनों ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया और सड़क पर शव को रख दिया और पुलिस का प्रशासन खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया।वही गुस्साए भीड ने एक आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद आरोपी युवक को भीड़ से पुलिस छुड़ाने का प्रयास किया।लेकिन पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ से युवक को छुड़ाकर अपने साथ ले गई।
इस घटना के बाद इलाके में हर काम बचा हुआ है। वही अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है घटना की सूचना मिलते ही कई थाने की मौके पर पहुंचेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखी जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर कई थाने के पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही है अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क