डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए एक चोर को लोगों ने जमकर पीट दिया और फिर हाथ-पैर बांधकर रातभर बंधक बनाकर रखा। यह सनसनीखेज मामला नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वार्ड नंबर 39 का है।दरअसल, विष्णुपुर इलाके में स्थित एक किताब और कॉपी के गोदाम में चोरी करते हुए लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया।

पकड़े गए चोर की पहचान विष्णुपुर वार्ड नंबर 39 निवासी राजू प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है।पीड़ित गोदाम मालिक ने बताया कि बीते करीब एक साल से उनके किताब के गोदाम से लगातार किताबों और कॉपीयों की चोरी हो रही थी। चोरी की गई किताबों और कॉपियों को आरोपी दूसरे दुकानों में बेच देता था।
कई बार चोर को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह हर बार फरार हो जाता था।बीती रात एक बार फिर आरोपी गोदाम में घुसकर किताब और कॉपी की चोरी कर रहा था। इसी दौरान गोदाम मालिक और आसपास के लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने पहले चोर की जमकर पिटाई कर दी और फिर उसके हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर रातभर बंधक बनाए रखा।
वहीं आरोपी सन्नी कुमार ने भी स्वीकार किया है कि वह पहले भी इसी गोदाम से चोरी कर चुका था और इस बार भी चोरी के इरादे से आया था, लेकिन पकड़ा गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क
