बाबा साहब के संविधान की ही देन है कि आज हमारे बच्चे पढ़ सकते है-पुर्व विधायक अवधेश कुमार
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड अन्तर्गत चमथा 2 पंचायत के गोपटोल गांव में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण सह जयंती सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता भाकपा अंचल मंत्री भूषण सिंह ने किया वही मंच का संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव और पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम पूर्व विधायक बछवाड़ा सह भाकपा जिला मंत्री अवधेश कुमार राय और बिहार विधान परिषद उर्मिला ठाकुर शामिल हुए.
आगत अतिथियों का अंग वस्त्र और पुष्प माला से सम्मानित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए अवधेश कुमार राय ने कहा कि आज मैं जहां बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मेरी राजनीतिक शुरुआत यही से किया था और आपने मुझे अपना भरपूर सहयोग किया था. तभी आपका बेटा विधानसभा की कुर्सी पर बैठा था. आज जब हम सभी लोग यहां इतनी बड़ी सभा कर बड़े ही धूमधाम से जयंती मना रहे हैं लेकिन वह दिन भी था जब हम खुलकर कुछ बोल नहीं सकते थे. उन्होंने कहा कि यह बाबा साहब के संविधान की ही देन है कि आज हमारे बच्चे पढ़ सकते है अपने हक के लिए आवाज उठा सकते हैं. लेकिन आज उसी संविधान पर पुनः हमला करने की साजिश रची जा रही है,
और आरक्षित समाज से सांसद संसद भवन में चुप बैठे रहते. भाजपा और आरएसएस के लोग बाबा साहब का अपमान करते हैं. बाबा साहब के सपनों का भारत अगर आप बनाना चाहते हैं तो आपको संगठित होना होगा और देश से भाजपा की सरकार को हटाना होगा और बिहार में उनकी सरकार बनने से रोकना होगा.भाजपा बिहार में नीतीश जी को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ रही हैं जबकि नीतीश जी की मानसिक स्थिति अब सही नहीं रही जो व्यक्ति राष्ट्रगान के समय ताली बजाने लगे उनको आप क्या कहेंगे. लेकिन भाजपा की यह मजबूरी है कि बिहार में अतिपिछड़ा मत को अपने पक्ष में करना है तो उनका चेहरा चुनाव तक बनाना उनकी मजबूरी है. भाजपा उनके साथ वही करेगी जो उसने महाराष्ट्र में शिंदे के साथ किया.
उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री किसे बनाया आप लोग जानते है. अगर बिहार में भाजपा को सत्ता से दूर रखना है तो आपको जाति धर्म से ऊपर उठकर महागठबंधन को साथ देना चाहिए. वही सभा को संबोधित करते हुए उर्मिला ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब का जन्म एक गरीब और दलित परिवार में हुआ जिसे अछूत कहा जाता हैं. उन्होंने संघर्ष किया शिक्षा ग्रहण किया और देश का संविधान लिखा. जिससे आज दलित,अतिपिछड़ा और पिछड़ा समाज के लोगों को हक और अधिकार मिला. बाबा साहब ने कहा कि शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो. उन्होंने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेंगे. बाबा साहब ने कहा था कि देश तो आजाद हो जाएगा क्या हमें सामाजिक आजादी मिलेगी.
बाबा साहब आजादी के विरोधी रही थे तो समर्थक भी नहीं थे. वह सामाजिक आजादी के समर्थक थे. और बाबा साहब ने अपने सोच पर अटल रहे और हमे वह संविधान मिला कि आज नाई की बेटी भी उच्च सदन की सदस्य बन सकती है जिसके पिता पांच किलो गेहूं में साल भर हजामत किया करते थे. बाबा साहब ने जो लड़ाई शुरू की थी उसे आपके नेता लालू प्रसाद यादव ने मुहिम बना दिया. की चरवाहा का बेटा हो या राजा का बेटा हो सभी अपने हिस्से का ही ले सकते है किसी का हक छीन नहीं सकता है. लेकिन आज आपके रहनुमा सामाजिक समानता के प्रणेता को अपमानित किया जा रहा है. आपके नेता को भ्रष्टाचारी कहा जा रहा है उनको झूठे मामले के फंसाया गया. क्योंकि वह आपकी बातें करते है वह पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली नहीं बनते है.
मै आप लोगों से कहने आई हूं कि आप अपने नेता तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत कीजिए. अगर महागठबंधन की सरकार बनती हैं तो सभी महिलाओं को 25 सौ वृद्धा,विधवा और दिव्यांगता पेंशन में 15 सौ प्रतिमाह दिया जाएगा, 500 में गैस सिलेंडर,200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा. आपके पढ़े लिखे बच्चों के लिए नौकरी लाएंगे. सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि आप लोग अगर बाबा साहब का सम्मान करना चाहते है उनके विचारों को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप उनके तीन बातों को अपना प्राण बना लीजिए. गरीब का बच्चा धनवान बन जाएगा,अनपढ़ का बच्चा ज्ञानवान बन जाएगा,हर घर से इंजीनियर और डॉक्टर बनेगा. उन्होंने भाजपा के दलित नेताओं को कहा कि वह कहते है कि हम आरक्षण को कभी खत्म होने नहीं देंगे. मै कहता हूं कि आरक्षण खत्म हो गया जब देश के सभी सरकारी संसाधनों को निजी हाथों में सौंप दिया.
उन्होंने कहा आज वह सभी भी बाबा साहब के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर जयंती मना रहें है. जब देश का पागल गृह मंत्री सदन में कह रहा था कि आप जितना बाबा साहब बाबा साहब कर रहे हैं अगर उतनी बार भगवान का नाम ले लिया होता तो स्वर्ग मिल जाता और हमारे दलित नेता मेज पीट रहे थे. मै उनसे कहना चाहता हूं कि आप या तो बाबा साहब के विचारों को मानिए या आरक्षित सीटों को छोड़ समान सीटों से चुनाव लड़िए. आज हमारी माता बहने शिव चर्चा कर रही हैं इससे आपके बच्चे का जीवन नहीं सुधरेगा आप भीम चर्चा कीजिए आपके बच्चे का जीवन बदल जाएगा. बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि अंधविश्वास और ढोंग से ऊपर उठकर शिक्षा को गले लगाएंगे.
सभा को राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव एआईएसएफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज,बलराम निषाद, जिला प्रवक्ता राजद श्याम प्रसाद दास, जिला परिषद सदस्य वीणा देवी पूर्व जिला परिषद सदस्य पूनम देवी राजद नेत्री ब्यूटी कुमारी,प्रेमलता देवी,सावित्री देवी,प्रभात कुमार,अरुण यादव, विकास पासवान, माकपा नेता उमेश कुंवर कवि ने भी संबोधित किया. आगत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. मौके पर मुखिया संजय दास,रंजीत राय फैजू रहमान युवा जिला अध्यक्ष, प्रशांत कुमार दीपक उर्फ मनोज यादव, राम नरेश चौधरी,प्रहलाद राय,रणधीर वर्मा,मो शैफी शिव नारायण राम, संजय पटेल,बलराम निषाद जिला युवा महासचिव, जाहिद अफसर, कामदेव यादव ब्रह्मचारी विधासागर, अनिल राय रमेश राम, राजेंद्र राम, भुनेश्वर राम विशुन देव दास मिथलेश ठाकुर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
बेगूसराय बछ्वाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट