जोड़ी जिम्मेदार जो प्लान करे परिवार,परिवार नियोजन अपनाएं, जीवन खुशहाल बनाएं,बच्चे दो ही अच्छे की जानकारी देते हुए समाज में जागरूकता फैलाया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में शुक्रवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डॉ संतोष कुमार झा के नेतृत्व में शल्य चिकित्सक सदर अस्पताल बेगूसराय डॉ संजय कुमार के द्वारा बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए बीसीएम रवी राय, बीएचएम सुबीर कुमार पंकज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार झा ने बतलाया कि 33 महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया है। जिसे शनिवार को डिस्चार्ज के बाद की दवा एवं सुई लगाकर सप्ताह से दस दिनों की दवा देकर भेजा जाता है।साथ ही सभी लाभार्थियों के खाते में प्रोत्साहन की राशि का भुगतान किया जाता है।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा स्निग्धा कुमारी,लेखापाल लालमोहन,स्वास्थ्य कर्मी हिमांशु शेखर,फर्मासिस्ट अश्वनी कुमार,बीएनएमईआरती कुमारी,जीएनएम बबिता कुमारी,अमिषा कुमारी,रेखा कुमारी,एएनएम अनिता कुमारी, संगीता कुमारी , ईएमटी मनोज कुमार ,आशा कार्यकर्ता एवं अन्य उपस्थित थे। वहीं इसके लिए पूर्व से ही लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत परिवार विकास मिशन अभियान, परिवार नियोजन अपनाएं जीवन खुशहाल बनाएं जैसे स्लोगन की पोस्टर बैनर अस्पताल परिसर एवं अन्य जगहों पर भी लगाया गया है। जिसमें बतलाया गया है कि जोड़ी जिम्मेदार जो प्लान करे परिवार,बच्चे दो ही अच्छे की जानकारी देते हुए समाज में जागरूकता फैलाया जा रहा है।यह सभी कार्यक्रम जनसंख्या स्थिरीकरण को बल देने, विश्व की बेतहाशा बढ़ती आबादी पर रोकथाम लगाने में कारगर साबित होगा। परिवार नियोजन से संदर्भित जानकारी देने के स्थाई तौर पर एक कॉर्नर बनाया गया है जहां अभियान में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया जाता है । परामर्श देने की यह सुविधा सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्र, न्युनतम स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि पर भी दिया जाता है। जिसमें महिला बंध्याकरण, पुरूष नशबंदी, प्रसवोत्तर कॉपर-टी, कॉपर-टी, आई.यू.सी.डी 375, आई.यू.सी.डी 380ए,आपातकालीन गर्भ निरोधक गोलियां, गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, डी.एम.पी.ए से संदर्भित जानकारी शामिल है। जिसका उपयोग कर अस्थाई और स्थाई दोनों उपायों को अपनाकर आप परिवार को खुशहाल बनाने में सफल हो सकते हैं।
बेगूसराय,बीहट से धर्मवीर की रिपोर्ट