समस्तीपुर: पुलिस 150 अपराधियों और शराब व भू-माफियाओं की तैयार कर रही है सूची, अवैध संपति होगी जप्त

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर पुलिस जिले के लगभग 150 ऐसे अपराधियों और शराब व भू-माफियाओं की सूची तैयार कर रही है, जिन्होंने अवैध रूप से अपने अथवा परिजनों के नाम पर संपत्ति अर्जित किया है। यह सूची नए साल के प्रथम सप्ताह तक बन जाने की संभावना है। उसके बाद सूची के अनुसार उनसे अर्जित की गई संपत्ति का ब्यौरा मांगा जाएगा। उसका आकलन किया जाएगा और जवाब संतोषप्रद नहीं पाने पर कोर्ट के आदेश के बाद उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया की जाएगी। एसपी अशोक मिश्रा के द्वारा एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

- Sponsored Ads-

मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक थाना को दो से पांच ऐसे अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस प्रथम चरण में जिले के लगभग 150 अपराधियों और शराब व भू-माफिया को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो नगर व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के 10 अपराधियों और शराब व भू-माफिया की सूची लगभग तैयार है। इसमें विशेष फोकस भू-माफियाओं पर किया गया है। हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार इसमें कई चर्चित नामों को फाइनलाइज होने से पहले ही हटा दिया गया है।

समस्तीपुर: पुलिस 150 अपराधियों और शराब व भू-माफियाओं की तैयार कर रही है सूची, अवैध संपति होगी जप्त 2पुलिस न ही उन पर विचार करेगी और न ही उनकी संपत्ति का आकलन करेगी।वहीं इस संबंध में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि थाना स्तर पर इसकी सूची बनेगी और इसके लिए एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। बता दें कि एसपी के द्वारा एएसपी को नोडल पदाधिकारी बनाए जाने के बाद इस काम में तेजी आने की संभावना है।

बता दें कि बीएनएसएस-2023 में धारा-107 जुड़ने के बाद पुलिस को अपराधियों के द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अर्जित की गई अपराध की संपत्ति के अधिग्रहण अथवा कुर्की की कार्रवाई का अधिकार मिल गया है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Share This Article