पूसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अनुसंधान परिषद की बैठक शुरू, 133 नई परियोजनाओं पर होगा मंथन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर/डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में तीन दिवसीय अनुसंधान परिषद की बैठक का आज शुभारंभ किया गया। इस बैठक में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में नवसारी एवं जूनागढ़ विश्वविद्यालय गुजरात के पूर्व कुलपति डॉ ए आर पाठक, कृषि विश्वविद्यालय कोटा, राजस्थान के पूर्व कुलपति डॉ ए के व्यास, कृषि विश्वविद्यालय जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व कुलपति डॉ जे पी शर्मा एवं एन आर सी लीची के निदेशक डॉ विकास दास सम्मिलित हुए।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम में बोलते हुए कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुसंधान के क्षेत्र में तीव्र प्रगति हुई है लेकिन हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर से भी बेहतर बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने में वैज्ञानिकों की अहम भूमिका है ‌। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प देश भर का संकल्प है। उन्होंने कहा कि कृषि की भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों को अनुसंधान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जलवायु अनुकूल कृषि के क्षेत्र में विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार के साथ मिलकर अच्छा कार्य किया है और चौथे कृषि रोड मैप के तहत राज्य के कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है।

पूसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अनुसंधान परिषद की बैठक शुरू, 133 नई परियोजनाओं पर होगा मंथन 2उन्होंने कहा कि बिहार में छोटे जोत के किसान अधिक है इसलिए ऐसे यंत्रों को विकसित करने की जरूरत है जो स्वचालित तरीके से काम कर सके और उसका दाम भी कम हो। उन्होंने कहा कि डिजिटल एग्रीकल्चर के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को अब रोबोटिक्स , प्रेसीजन फार्मिंग और इंटरनेट आफ थिंग्स पर भी काम करना होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने समेकित कृषि का माडल विकसित किया है लेकिन अब छोटे किसानों और मध्यम जोत वाले किसानों को ध्यान में रखकर कई नये माडल विकसित करने होंगे। पूर्व कुलपति डॉ ए आर पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय डॉ पांडेय के नेतृत्व में पूरे देश को नई राह दिखा रहा है।

पूसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अनुसंधान परिषद की बैठक शुरू, 133 नई परियोजनाओं पर होगा मंथन 3उन्होंने कहा कि नेचुरल फार्मिंग के क्षेत्र में कोर्स और अनुसंधान शुरू करने वाला यह पहला विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि अब सभी विश्वविद्यालयों में नेचुरल फार्मिंग पर कोर्स शुरू करने का निर्णय सरकार ने ले लिया है। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय का दीक्षारंभ भी सभी विश्वविद्यालयों में लागू हो गया है। डॉ पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय का जलवायु अनुकूल अनुसंधान परियोजना राज्य के तेरह जिलों में पचहत्तर हजार से अधिक किसानों की आमदनी में बीस प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। तीस प्रतिशत से अधिक पानी की बचत हुई है ‌। किसानों ने पैंतीस प्रतिशत कम खाद का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की यह परियोजना आने वाले समय में देश और दुनिया को नई राह दिखायेगा। पूर्व कुलपति डॉ जे पी शर्मा ने कहा कि भारत मे जोत का आकार घटकर एक हेक्टेयर से भी कम हो गया है।

पूसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अनुसंधान परिषद की बैठक शुरू, 133 नई परियोजनाओं पर होगा मंथन 4पानी की उपलब्धता पहले की तुलना में काफी तेजी से कम हो रही है और किसानों का खेती से मोहभंग हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को इन तीनों पर ही काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेती को अब एक व्यवसाय का रूप देने की आवश्यकता है ताकि नवयुवक इसकी ओर आकर्षित हो और उन्हें अहसास हो कि कृषि से न सिर्फ मुनाफा कमाया जा सकता है बल्कि इस कार्य में सम्मान भी है। पूर्व कुलपति डॉ ए के व्यास ने कहा कि मनुष्य और प्रकृति का स्वास्थ्य कृषि से जुड़ा हुआ है। मिट्टी का स्वास्थ्य खराब होगा तो पौधों और फसलों का स्वास्थ्य खराब होगा और फिर मनुष्य का स्वास्थ्य खराब होगा। उन्होंने कहा कि पूरी प्रकृति एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। कृषि वैज्ञानिकों को भी अपने अनुसंधान में यह ध्यान रखना चाहिए और ऐसी परियोजनाओं को विकसित करना चाहिए जो प्रकृति को , मिट्टी को, फसलों को और मनुष्य को फायदा पहुंचा सके। एन आर सी लीची के निदेशक डॉ विकास दास ने कहा कि भारत में अन्न की कमी नहीं है अब हमें पोषण सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को संपूर्ण पोषण मिल सके।

पूसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अनुसंधान परिषद की बैठक शुरू, 133 नई परियोजनाओं पर होगा मंथन 5निदेशक अनुसंधान डॉ ए के सिंह ने विश्वविद्यालय में चल रहे अनुसंधान परियोजनाओं के बारे में बताया और कहा कि इस बैठक में 133 नये अनुसंधान परियोजनाओं पर मंथन किया जायेगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की जायेगी। अनुसंधान परिषद की बैठक 26 , 27 और 29 दिसंबर तक चलेगी। समारोह के दौरान मंच संचालन डा प्रियंका त्रिपाठी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन सह निदेशक अनुसंधान डॉ एस के ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा, डीन पीजीसीए डा मयंक राय, डीन बेसिक साइंस डा अमरेश चंद्रा, डीन फिशरीज डॉ पी पी श्रीवास्तव, निदेशक कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन डॉ रामदत्त, डॉ घनश्याम झा, डॉ महेश कुमार, डॉ शिवपूजन सिंह, डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article