एनटीपीसी बरौनी में अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

DNB Bharat Desk

एनटीपीसी बरौनी में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा द्वारा सोमवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों के बलिदान को याद करते हुए एवं अग्नि सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही अग्नि सुरक्षा में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

- Sponsored Ads-

एनटीपीसी बरौनी में अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ 2उप कमांडेन्ट आकाश सक्सेना ने सभी उपस्थितों को अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित शपथ दिलायी। शहीद अग्निशमन कर्मियों के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। विभिन्न हित कारकों को जागरूकता व शमन उपायों के बारे में भी जानकारी देने के लिए सूचना पुस्तिका का भी वितरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन 20 अप्रैल 25 को होगा और सप्ताह अंतर्गत प्लांट परिसर, टाउनशिप व समीपवर्ती क्षेत्रों में जागरूकता और प्रचार प्रसार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे साथ ही ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के लिए शमन उपायों का भी प्रदर्शन किया जायेगा ।

एनटीपीसी बरौनी में अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ 3कार्यक्रमों का लक्ष्य यह प्रचारित करना है कि सतर्कता और जन जागरूकता से अग्नि दुर्घटनाओं का आसानी से रोकथाम और निपटान संभव है । कार्यक्रम का समापन सहायक कमांडेंट भास्कर दास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक  प्रचालन एवं अनुरक्षण  अनिल कुमार त्रिपाठी , एनटीपीसी के अधिकारीगण , निरीक्षक कुलदीप कुमार , आर के सिंह , सहायक निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार , सी  के मिश्रा एवं अग्निशमन शाखा के बल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।

Share This Article