समस्तीपुर: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल राज्य मंत्री द्वारा राहुल गांधी पर टिप्पणी के विरोध में किया पुतला दहन

DNB Bharat Desk

 

पुतला दहन के बाद एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने किया।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर-अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वाहन पर तथा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार समस्तीपुर युवा कांग्रेस के तत्वाधान में भारत सरकार के वर्तमान रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के द्वारा नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री राहुल गांधी जी पर किए गए अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बिट्टू का पुतला दहन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथियों ने भाग लिया। पुतला दहन के बाद एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने किया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल राज्य मंत्री द्वारा राहुल गांधी पर टिप्पणी के विरोध में किया पुतला दहन 2अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री चौधरी ने कहा कि इस देश में बीजेपी जब से आई है लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हर बार हमला हो रहा है। पूरी भाजपा के लोग नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से इतना भयभीत हो गए हैं अनाप शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। युवा कांग्रेस मांग करती है की बिट्टू को अविलंब मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनपर कार्यवाही की जाए अन्यथा युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्रआंदोलन करने पर विवश होगी और इसकी पूरी जवाबदेही केंद्र सरकार की होगी।

समस्तीपुर: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल राज्य मंत्री द्वारा राहुल गांधी पर टिप्पणी के विरोध में किया पुतला दहन 3 इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, उदय केतु चौधरी, फैज अहमद फैज, वीरेंद्र राय, गोपाल प्रसाद, मो० एजाज, मो० गब्बर, उमाशंकर पासवान, मो० हीरा, मेघन सदा, हरेहाम पासवान, रूपेश कुमार झा, नंदकिशोर महतो, राजदीप, राकेश राय, पंकज कुमार, सुरेंद्र राय, चंदन प्रसाद, उदय राय, अनिकेत कुमार, उमेश कुमार, शुभम कुमार, मोहम्मद जावेद हुसैन आदि लोग मौजूद थें।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article