नागरिक सुविधाओं का जहां अभाव है वहां नगर जन संवाद करते हुए उसके अधिष्ठापन एवं उन्नयन हेतु आमजनों की आवश्यकता पर ध्यान दिया जाएगा- कृष्ण स्वरुप
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के नगर विकास एवं विभाग की ओर से आगामी 17 अप्रैल से नव विस्तारित क्षेत्र के आमजन की समस्याओं के संग्रह और उसके निराकरण के लिए नगर जन संवाद मोहल्ला सभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी ने बताया कि खासकर के नगर परिषद बीहट क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं आवास, सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, सम्राट अशोक भवन, मोक्षधाम, एक्सट्रीम वॉटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय, सीवरेज आदि मसलों को लेकर नगर जन संवाद का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला स्तर से लेकर नगर परिषद बीहट के पदाधिकारियों और स्थानीय वार्ड पार्षद सहित आम लोगों को भी जन संवाद के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं इस बात की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जहां नागरिक सुविधाओं का अभाव है वहां नगर जन संवाद करते हुए उसके अधिष्ठापन एवं उन्नयन हेतु आमजनों की आवश्यकता पर ध्यान दिया जाएगा। कहा इसके लिए 17 अप्रैल से लेकर 31 मई तक नगर परिषद बीहट क्षेत्र में जन संवाद मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया है।
जिसमें 17 अप्रैल को पंचायत भवन मालती, 19 अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय मालती, 21 अप्रैल को मध्य विद्यालय हाजीपुर, 24 अप्रैल को पंचायत भवन हाजीपुर और 28 अप्रैल को पंचायत भवन असुरारी में जनसंवाद का आयोजन है। जबकि 2 मई को वीणा नाटय कला मंच असुरारी, 7 मई को उर्दू प्राथमिक विद्यालय दैवना, 13 मई को मध्य विद्यालय मोसादपुर, 17 मई को प्राथमिक विद्यालय चकबल और 19 मई को मध्य विद्यालय बीहट में मोहल्ला सभा का आयोजन है। वहीं 22 मई को मध्य विद्यालय चकिया, 24 मई को काली स्थान चकिया, 27 मई को पंचायत भवन मल्हीपुर और 31 मई को मध्य विद्यालय विष्णुपुर चांद में नगर जन संवाद का आयोजन किया गया है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट