बेगूसराय में गैस सिलेण्डर से लगी आग में तीन घर समेत हजारो की संपत्ति जलकर राख

DNB Bharat Desk

 

- Sponsored Ads-

तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव में एक एस्बेस्टस  नुमा घर में आग लगने के कारण आसपास के दो और घर जल कर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीन घरों को स्वाहा कर दिया। फिर भी ग्रामीणों व दमकल के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया, जिससे अन्य घरों को जलने से बचाया गया। बताया जाता है कि महेशपुर गांव निवासी मुकेश साह की पत्नी आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 184 के सहायिका किरण कुमारी अपने एस्बेस्टस नुमा घर में गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी,

बेगूसराय में गैस सिलेण्डर से लगी आग में तीन घर समेत हजारो की संपत्ति जलकर राख 2इसी दौरान गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक हो जाने के कारण उसके घर में आग लग गई, जबतक लोगों को कुछ समझ आता तब तक आग की लपटें इतनी तेज था कि पूरे घरों को स्वाहा कर दिया। वहीं पड़ोसी राकेश साह की पत्नी अस्मिता कुमारी व सत्तो साह की पत्नी मरनी देवी का भी घर भी जल कर राख हो गया। उक्त घटना से अग्नि पीड़िता का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अग्नि पीड़ित किरण कुमारी ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़ा वर्तन, 25 भरी चांदी के जेवरात व दो भरी सोने के जेवरात सहित नगद 10 हजार रुपए जल कर राख हो गई। वहीं अग्नि पीड़िता अस्मिता कुमारी व मरनी देवी के भी घरों में रखे सभी सामान जल कर स्वाहा हो गया. सभी बहुत ही गरीब परिवार के लोग हैं।

बेगूसराय में गैस सिलेण्डर से लगी आग में तीन घर समेत हजारो की संपत्ति जलकर राख 3 इस घटना के बाद सभी खुले आसमान के नीचे बेसहारा हो गए। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकेश राय, सरपंच प्रतिनिधि लाली पासवान आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से किया । इधर सीओ रानू कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली है, जांचोपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी।

Share This Article