बेगूसराय में बेखौफ अपराधी ने जेल से ज़मानत पर बाहर निकलने पर पीड़ित परिवार के सदस्य पर किया जानलेवा हमला

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

आज जेल हुई,कल बेल हुई परसो से फिर वही खेल होई जैसा डायलॉग इन दिनों बेगूसराय में अपराधियों के बीच काफी प्रचलित डायलॉग बनता जा रहा है। बेगूसराय में इसी डायलॉग आड़ में बदमाश अपराध की घटना को बेखौफ  अंजाम दे रहे है। बेगूसराय में एक   ऐसी ही घटना सामने आई है जहाँ बेखौफ अपराधी जेल से ज़मानत पर बाहर निकलने पर पीड़ित परिवार के सदस्य पर जान लेवा हमला करता है, और यह डायलॉग बोलकर परिवार के लोगो को धमकाता है। आरोप है की बदमाश पीड़ित परिवार से रंगदारी की मांग करता है और ऐसा नहीं करने पर परिवार के लोगो की जान लेने की कोशिश करता है।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधी ने जेल से ज़मानत पर बाहर निकलने पर पीड़ित परिवार के सदस्य पर किया जानलेवा हमला 2इस घटना में घायल  सदर अस्पताल में भर्ती है और काफी डरा सहमा है। पूरी घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी भाबानन्दपुर वार्ड नंबर 12 की है। बेगूसराय में इन दिनों एक कहावत बदमाशों के बीच काफी प्रचलित है जिसमे बदमाश अक्सर अपराध करने के बाद दुहराते है। एक ऐसी ही घटना का पीड़ित सदर अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी भवानंदपुर वार्ड नंबर के रहने वाले प्रमोद सिंह के पुत्र रोबिन कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में पीड़ित की माँ नीतू देवी ने बताया की अपराधी रंगदारी की मांग कर रहा है। ऐसा नहीं करने पर कुछ समय पहले बेगूसराय में बेखौफ अपराधी ने जेल से ज़मानत पर बाहर निकलने पर पीड़ित परिवार के सदस्य पर किया जानलेवा हमला 3परिवार के लोगो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना के कुछ दिन बाद ही घर के मुखिया पर गोलीबारी कर घायल कर दिया गया। जिसमे आरोपी को जेल हुई और वों बेल पर रिहा हुआ। इसके बाद घर के बाहर ही पीड़ित की जान लेने की कोशिश की। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। नीतू देवी ने बताया की अपराधी कहता है की आज जेल हुई कल बेल हुई परसो से यहीं खेल होई। जिससे परिवार के लोग डरे धमके है।

Share This Article