बछवाड़ा के चमथा दियारे में रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने रासायनिक  स्प्रे छिड़क कर किसान की 9 बीघा फसल किया नष्ट

DNB Bharat Desk

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारे में रंगदारी नहीं देने पर स्प्रे कर फसल नष्ट कर कर दिया गया. फसल नष्ट करने को लेकर पीड़ित किसान ने चार लोगों के खिलाफ बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. मामले को लेकर चमथा एक पंचायत के रजौली गांव निवासी राम जी राय ने बताया कि हम अपने नौ बीघा खेतों में सरसों,अजवाइन व मक्का लगा रखे हैं,

- Sponsored Ads-

विगत दिनों मेरे पुत्र के मोबाइल पर एक फोन कर आरोपी ने फसल के बदले टैक्स के रूप में पैसा का मांग किया, लेकिन हम सपरिवार ने उक्त व्यक्ति को पैसा देने से मना कर दिया. जिसके बाद उक्त व्यक्ति के द्वारा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी. वही दुसरे दिन मेरे ही गांव के प्रमोद राय का पुत्र विक्रम,स्व धनीक राय का पुत्र कृष्णा राय व प्रमोद राय तथा कृष्णा राय का पुत्र रवि राज के द्वारा अजवाइन,सरसों व मक्के के फसल में स्प्रे कर नष्ट कर दिया.

बछवाड़ा के चमथा दियारे में रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने रासायनिक  स्प्रे छिड़क कर किसान की 9 बीघा फसल किया नष्ट 2स्प्रे के साथ ही फसल जल गया है. इस फसल को नष्ट होने से लाखों रुपये की क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि हमलोग किसान परिवार से हैं, खेती हमलोगों का मुख्य जिविका का साधन है, करीब एक लाख रुपये की लागत से फसल लगाया गया था, लेकिन फसल नष्ट कर दिया गया.

बछवाड़ा के चमथा दियारे में रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने रासायनिक  स्प्रे छिड़क कर किसान की 9 बीघा फसल किया नष्ट 3उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान के द्वारा आवेदन के उपरांत फसल की जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

Share This Article