डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर निवासी राम लखन साह के 17 वर्षीय किशोर पुत्र अभिराज कुमार का पटना स्थित एन आई टी गंगा घाट में स्नान करने के दौरान डुबने से बुधवार को हो गई।जीसकी सुचना मिलते ही परीजनों में कोहराम मच गया है।
- Sponsored Ads-

इस संबंध में परीजनों समेत ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पहले प्रशांत किशोर के द्वारा आहूत प्रशिक्षण में भाग लेने अभिराज कुमार,ऋषभ कुमार समेत अन्य दो किशोर यहां से गया था। उक्त सभी पटना स्थित एन आई टी गंगा घाट में गंगा अस्नान करने गया था। जहां डुबने से अभि राज कुमार की मौत हो गई है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट