डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-साढ़े चौदह लाख रुपए की लागत से हो रहे बरौनी प्रखण्ड के सिमरिया -2 पंचायत क्षेत्र अंतर्गत रुपनगर गांव स्थित एक खेल मैदान के चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने किया।

मौके पर अशोक पासवान, राजीव कुमार,सुमध कुमार, विद्यासागर ठाकुर, निरंजन राय, रामाधार सिंह एवं हरे राम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं खेल मैदान के चारदीवारी निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों में इस बात की खुशी है। बताते चलें कि ज्यों ज्यों बिहार विधानसभा आम चुनाव,2025 नजदीक आता जा रहा है ।
त्यों त्यों वर्तमान समय के बिहार विधानसभा सदस्यों योजनाओं की अनुशंसा, योजनाओं का शिलान्यास करने,आधार शिला रखने और लोकार्पण तथा उद्घाटन करने में जूट गए हैं। क्यूंकि यह चुनावी वर्ष जो है।हाल में किया गया कार्य जनता मालिक को अधिक ख्याल रहेगा। इसमें सत्तारूढ़ दल के हों या विरोधी दल नेता सभी शामिल हैं।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट