डीआईजी रशीद जमां ने रिफाइनरी थाना का किया उद्घाटन,रिफाइनरी ओपी अब थाना में हुआ तब्दील

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार पुलिस सप्ताह दिवस पर बुधवार को रिफाइनरी ओपी जो अपग्रेड होकर रिफाइनरी थाना की स्वीकृति बिहार सरकार द्वारा दी गई। उसके बाद डीआईजी रशीद जमां, एसपी मनीष ने बुधवार को रिफाइनरी थाना परिसर में विधिवत रूप से रिफाइनरी थाना का उद्घाटन करते हुए आम लोगों की बेहतर सुविधा हेतु समर्पित किया।

Midlle News Content

इस दौरान डीआईजी , एसपी ने रिफाइनरी थाना अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर नूतन कुमारी, सब इंस्पेक्टर अवधेश पांडेय,दिनेश यादव, अनिल कुमार सिंह, परमानंद मंडल, एएसआई राजदेव प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस जवान को बेहतर पुलिसिंग, एफआईआर, यूनिफॉर्म में रहने, सड़क हादसे में घायल की मदद के साथ अन्य बिन्दुओं पर सभी को संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता विमल कुमार सिंह, निखिल कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इसके अलावा एफसीआई ओपी प्रभारी अंजली कुमारी, चकिया ओपी प्रभारी नीरज कुमार चौधरी, जीरोमाइल ओपी प्रभारी चंदन कुमार, बरौनी थाना में इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान को संकल्प दिलाया गया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -