समस्तीपुर: 10 करोड़ के सोना लूटकांड मामले में पुलिस को कामयाबी, कुख्यात चंदू पासवान को किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से विगत 7 मई को हुए 10 करोड़ के सोना लूट मामले में एसटीएफ ने कुख्यात चंदू पासवान समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था लेकिन समस्तीपुर नगर थाना में पूछताछ दौरान ही चंदू पासवान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तीन महीने बाद एसटीएफ ने चंदू को फिर गिरफ्तार कर लिया है।

- Sponsored Ads-

 दरअसल, चंदू सोना लूटकांड का मुख्य सूत्रधार था। उसकी तस्वीर बैंक के सीसीटीवी फुटेज में भी मिली है और वह लुटे सोना का बैग लेकर बाइक से भागते हुए भी कैद हुआ था। समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि चंदू से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बैंक लूट कांड में अबतक फरार दो अन्य अपराधी बोकारो में भी एक लूट मामले में गिरफ्तार हुआ है।

 समस्तीपुर: 10 करोड़ के सोना लूटकांड मामले में पुलिस को कामयाबी, कुख्यात चंदू पासवान को किया गिरफ्तार 2उसे भी समस्तीपुर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। डीएसपी ने बताया कि बैंक लूट मामले में अबतक 13 अपराधी गिरफ्तार हो चुके है और करीब तीन करोड़ का सोना भी बरामद किया जा चुका है। बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी और शेष सोना की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। चंदू पासवान की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Share This Article