समस्तीपुर मंडल में नवनिर्मित दरभंगा बाईपास रेल लाइन पर काकरघाटी से शीशो स्टेशनों के बीच ट्रेन परिचालन 11 अक्टूबर से होगा शरू 

DNB Bharat Desk

 

शुरुआत में केवल मालगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर मंडल में दरभंगा बाईपास नई रेल लाइन के काकरघाटी से शिशो स्टेशनों के बीच नवनिर्मित रेल लाइन पर 11.10.2024 से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। प्रारंभिक चरण में इस लाइन पर केवल मालगाड़ियों का परिचालन होगा।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर मंडल में नवनिर्मित दरभंगा बाईपास रेल लाइन पर काकरघाटी से शीशो स्टेशनों के बीच ट्रेन परिचालन 11 अक्टूबर से होगा शरू  2यह परियोजना से क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और माल ढुलाई की प्रक्रियाओं में सुधार होगा। विदित हो कि दरभंगा बाईपास लाइन की कुल लंबाई 9.48 किमी है। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹253 करोड़ है। इस बाईपास के बन जाने से मिथिला और कोसी क्षेत्रों के बीच की दूरी कम होगी।

समस्तीपुर मंडल में नवनिर्मित दरभंगा बाईपास रेल लाइन पर काकरघाटी से शीशो स्टेशनों के बीच ट्रेन परिचालन 11 अक्टूबर से होगा शरू  3इससे नेपाल सीमा के साथ पूर्वोत्तर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनेगा। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। संबंधित अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि सभी आवश्यक सुरक्षा और परिचालन मानकों का पालन किया जाए।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article