डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के नरहरिपुर पंचायत स्थित ताजपुर गांव के सति स्थान परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। भवन का शुभारंभ बिहार सरकार के खेल मंत्री सह बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता ने नारियल फोड़कर किया।
वही संवेदक ने बताया कि भवन निर्माण से आम लोगों को सुविधा मिलेगा, भवन का निर्माण कार्य का कुल प्राक्कलित राशि 14 लाख 76 हजार 9सौ रुपये से किया जा रहा है। वही खेल मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण में चाहिए की लोग एक जुट होकर अपने देख रेख में भवन का निर्माण कराया जाय,और किसी प्रकार की त्रृटि होने पर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी है करें।
पदाधिकारी नहीं सुनते हैं तो हमें सूचना दे हम आकर वैसे संवेदक के खिलाफ विभाग से शिकायत करेंगे.उद्धाटन के दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ होने से खुशी देखी गयी।वही खेल मंत्री को बधाई दी।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट