आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ विभागीय कारवाई के लिए जिला को प्रीतिवेदन भेजा गया- बीडीओ
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना अंतर्गत सोरमार पंचायत के आवास सहायक का पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर अवैध राशि वसूली करने का ऑडियो वायरल होने पर आवास पर्यवेक्षक ने चकमेहसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया गया है सोरमार पंचायत के आवास सहायक पूसा थाना क्षेत्र के महमदा निवासी प्रणव ठाकुर का पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसकी शिकायत जिला के अधिकारियों से भी की गई थी।
मामले में जांच के बाद डीडीसी के आदेश पर आवास पर्यवेक्षक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बी डी ओ देवेंद्र कुमार ने बताया की आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ विभागीय कारवाई के लिए जिला को प्रीतिवेदन भेजा गया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट