Header ads

ग्रामीणों ने सांसद क्षेत्र विकास योजना से अनुसंशित विद्यालय भवन निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामान का उपयोग नहीं किये जाने का लगाया आरोप

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड में दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह द्वारा दो वर्ग कक्ष निर्माण हेतु 14 लाख 50 हजार की राशि दी गई है।

डीएनबी भारत डेस्क 
ग्रामीणों ने सांसद क्षेत्र विकास योजना से अनुसंशित विद्यालय भवन निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाया है। बताते चले कि प्रखंड में सिर्फ एक विद्यालय श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह द्वारा दो वर्ग कक्ष निर्माण हेतु 14 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत किया गया था। कार्य एजेंसी विभागीय है। लेकिन धरातल पर यह निर्माण कार्य बिचौलियों के द्वारा कराया जा रहा है। वहीं निर्माण कार्य को लेकर एजेंसी द्वारा इस कार्य का न ही शिलान्यास कराया गया और न ही सूचना पट ही लगाया गया है। बावजूद भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया।

ग्रामीणों का आरोप 

ग्रामीणों का आरोप है कि एजेंसी द्वारा स्थानीय मजदूरों की अनदेखी कर बाहर से मजदूर लेकर काम कराया जा रहा है। ईंट भी गांव से न खरीदकर बाहर से मंगाया जाता है। निर्माण कार्य मे निम्न गुणवत्ता के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य मे लगाया जा रहा ईंट को न ही पानी मे फुलाया जाता है और न ही दीवार को पानी से पटाया जाता। ऐसा करने से दीवार का कामजोड़ होना भी लाजिमी है।

स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच के साथ कार्यस्थल पर सूचना पट्ट लगवाने, गुणवत्तापूर्ण सामान का उपयोग निर्माण कार्य में उपयोग किये जाने तथा स्थनीय लोगो को रोजगार देने का मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है अधिकारी इसपर ध्यान नहीं देते है तो माना जायेगा । विद्यालय भवन निर्माण के नामपर सांसद कोष का लूट किया जा रहा है।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

TAGGED:
Share This Article