समस्तीपुर: ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस टीम ने शराब नेटवर्क पर की कार्रवाई, हथियार और शराब की बड़ी खेप बरामद

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत के भमरुपुर में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की.अनोखे अंदाज में अंगारघाट थाना प्रभारी अपने एक सहकर्मी के साथ पहले खुद ग्राहक बनकर इलाके में शराब खरीदने पहुंचे. कारोबारी उन्हें स्टॉक पॉइंट तक ले गया, जहां शराब का बड़ा जखीरा और हथियार मौजूद था.

समस्तीपुर: ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस टीम ने शराब नेटवर्क पर की कार्रवाई, हथियार और शराब की बड़ी खेप बरामद 2इसी दौरान पहले से आसपास में तैनात पुलिस टीम ने उनके लोकेशन के आधार पर उस जगह को चारों तरफ से घेराबंदी कर दी और मौके से भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद की.छापेमारी के दौरान पुलिस ने 80 लीटर विदेशी शराब के साथ -साथ एक लोडेड पिस्टल,1 देशी कट्टा ,12 कारतूस,18 खोखा,3 पिलेट,8 हज़ार 30 रुपए और बियर रखा फ्रीज जब्त किया है साथ ही एक शराब कारोबारी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया.

समस्तीपुर: ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस टीम ने शराब नेटवर्क पर की कार्रवाई, हथियार और शराब की बड़ी खेप बरामद 3दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार ने बताया कि अंगारघाटथाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि चैता दक्षिणी पंचायत के भमरुपुर गांव में सूरज कुमार के घर पर शराब की बड़ी खेप पहुंची है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर मौके का मुआयना किया और फिर पूरी टीम के साथ छापेमारी की योजना बनाई और आरोपी के घर को चारो ओर से घेराबंदी कर छापामारी की। पुलिस की इस कार्यवाई से इलाके के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Share This Article