एक शराब कारोबारी सूरज कुमार को किया. गिरफ्तार
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत के भमरुपुर में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की.अनोखे अंदाज में अंगारघाट थाना प्रभारी अपने एक सहकर्मी के साथ पहले खुद ग्राहक बनकर इलाके में शराब खरीदने पहुंचे. कारोबारी उन्हें स्टॉक पॉइंट तक ले गया, जहां शराब का बड़ा जखीरा और हथियार मौजूद था.
इसी दौरान पहले से आसपास में तैनात पुलिस टीम ने उनके लोकेशन के आधार पर उस जगह को चारों तरफ से घेराबंदी कर दी और मौके से भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद की.छापेमारी के दौरान पुलिस ने 80 लीटर विदेशी शराब के साथ -साथ एक लोडेड पिस्टल,1 देशी कट्टा ,12 कारतूस,18 खोखा,3 पिलेट,8 हज़ार 30 रुपए और बियर रखा फ्रीज जब्त किया है साथ ही एक शराब कारोबारी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया.
दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार ने बताया कि अंगारघाटथाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि चैता दक्षिणी पंचायत के भमरुपुर गांव में सूरज कुमार के घर पर शराब की बड़ी खेप पहुंची है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर मौके का मुआयना किया और फिर पूरी टीम के साथ छापेमारी की योजना बनाई और आरोपी के घर को चारो ओर से घेराबंदी कर छापामारी की। पुलिस की इस कार्यवाई से इलाके के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट