नवादा में हैवानियत की हदें पार: फेरीवाले का पिलास से कान काटा, बेरहमी से पिटाई के बाद मौत

DNB Bharat Desk

नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र भट्ठा गांव में एक कपड़ा फेरी करने वाले व्यक्ति के साथ छिंनतई के दौरान मॉव लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई किया की इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम 5 बजे विम्स अस्पताल में मौत हो गई।

- Sponsored Ads-

 मृतक बिहार शरीफ के लहेरी थानां क्षेत्र के गगन्दीवान मोहल्ला निवासी  स्वर्गिय मोहम्मद आलम का 40 वर्षय पुत्र मोहम्मद अतहर हुसैन है। नवादा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है। मृतक के भाई ने मोहम्मद शाकिब ने बताया की अतहर हुसैन का नवादा के मरुई गांव में तीन साल से ससुराल मे रहते है।

नवादा में हैवानियत की हदें पार: फेरीवाले का पिलास से कान काटा, बेरहमी से पिटाई के बाद मौत 2 और साइकिल पर कपड़ा बेचने का काम करते थे। 5 दिसंवर की शाम नवादा जिले के भट्ठापर साइकिल पर कपड़ा बेचने के दौरान साइकिल पंचर हो गया था। गांव में कुछ लोग सड़क किनारे अलाव ताप रहे थे उनलोगों से पूछा पंचर का दुकान कहा है। वहाँ मौजूद लोगों ने नाम पूछा जैसे ही अपना नाम मोहम्मद अतहर हुसैन बताया तो जलता हुआ लकड़ी से शरीर पर मारना

 नवादा में हैवानियत की हदें पार: फेरीवाले का पिलास से कान काटा, बेरहमी से पिटाई के बाद मौत 3शुरू कर दिया उसके बाद पिलास से कान काट दिया और बेरहमी से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रोह थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर गंभीर रूप से जख्मी अतहर हुसैन को इलाज के लिए नवादा अस्पताल ले जाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए विम्स अस्पताल पावापुरी में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान आज मौत हो गई।

 नवादा में हैवानियत की हदें पार: फेरीवाले का पिलास से कान काटा, बेरहमी से पिटाई के बाद मौत 4इस मामले में रोह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया की इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है।

Share This Article