डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव के समीप एनएच 28 पर गुरूवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक डिजाइनर से टकराने से बाइक चालक समेत सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया।

घायल बाइक चालक की पहचान समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के खालीसपुर गांव निवासी स्व शंकर सिंह का पुत्र संजीव कुमार सिंह व बाइक सवार पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी गांव निवासी आन्नंद कुमार ठाकुर का पुत्री संजना कुमारी के रुप में की गयी है। घायल संजना कुमारी ने बताया कि मै सुपौल में रहकर जीएनएम की तैयारी करते हैं।
अपने निजी काम को लेकर सुपौल से बेगूसराय पहुंचे और वही से बाइक पर सवार होकर पटोरी अपने घर जा रहे थे फतेहा गांव के समीप एनएच 28 पर ट्रक द्वारा चकमा दिए जाने के कारण बाइक डिवाइडर से जा टकराई और हमलोग गिरकर घायल हो गये। मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में करते हुए दोनों घायल के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट