नालंदा : डबल मर्डर से सनसनी,  बेरहमी से हत्या के शव को जलाने का प्रयास

DNB Bharat Desk

छबिलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव की घटना, पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा के छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति-पत्नी की हत्या कर उनके शव को जला दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान विजय प्रसाद (54) और उनकी पत्नी कांति देवी (50) के रूप में की गई है। घटना के बारे में मृतक के बेटे विपिन कुमार ने बताया कि वह अपने घर से सुबह पैदल दूसरे मकान में पहुंचा, जहां माता-पिता रह रहे थे।

नालंदा : डबल मर्डर से सनसनी,  बेरहमी से हत्या के शव को जलाने का प्रयास 2दरवाजा खुला हुआ और नाली से खून बह रहा था। जैसे ही घर के अंदर गया तो देखा कि मम्मी-पापा आग की लपट में थे।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कमरे को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड टीम को घटनास्थल पर निरीक्षण को लेकर बुलाया गया है।

- Sponsored Ads-

नालंदा : डबल मर्डर से सनसनी,  बेरहमी से हत्या के शव को जलाने का प्रयास 3छबीलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। एफएसएल की टीम को बुलाई गई है। फॉरेंसिक जांच होने के बाद ही घटना के संबंध में बताया जा सकता है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article